ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने यूके और यूएस की दो बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइंस के सीईओ से मुलाकात की है। इनमें से किसी को विल्सन की जगह ले सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चंद्रशेखरन एयर इंडिया में काम की धीमी गति और जमीनी स्तर पर सुधार की कमी से थोड़े नाराज हैं। चंद्रशेखरन एयर इंडिया के भी चेयरमैन हैं।
यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब विल्सन का कार्यकाल जून 2027 में खत्म होने वाला है। ग्रुप की लो-कॉस्ट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी ऐसे ही लीडरशिप बदलाव की उम्मीद है। इसके मौजूदा सीईओ आलोक सिंह का कार्यकाल भी 2027 में ही खत्म हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि विल्सन का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही एयर इंडिया को नया कैप्टन मिल सकता है। चंद्रशेखरन पिछले कुछ महीनों से विल्सन के साथ परफॉरमेंस रिव्यू मीटिंग भी कर रहे हैं।