हवाई यात्रा के दौरान अब पावर बैंक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा

। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस ने फ्लाइट में पावर बैंक से मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करने पर सख्ती कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने स्पष्ट किया है कि उड़ान के दौरान पावर बैंक का उपयोग प्रतिबंधित है, क्योंकि लिथियम-आयन बैटरी के अधिक गर्म होने से आग या धुएं का खतरा हो सकता है। हालांकि पावर बैंक को केबिन बैग में ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन फ्लाइट के दौरान उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस नियम को लेकर एयरलाइंस बोर्डिंग से लेकर उड़ान के दौरान लगातार घोषणाएं कर रही हैं और अधिकारियों का कहना है कि यह पहले से मौजूद नियमों को सख्ती से लागू करने की प्रक्रिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने