नाइजीरियाई ड्रग प्रवर्तन एजेंसी द्वारा एमवी अरुना हुल्या मर्चेंट शिप पर यह कार्रवाई रविवार को की गई। नेशनल ड्रग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी (NDLEA) के प्रवक्ता फेमी बबाफेमी ने बताया कि यह जहाज मार्शल आइलैंड्स से रवाना होकर लागोस पोर्ट पर पहुंचा था।
यह कोई पहली बार नहीं है जब नाइजीरियाई अधिकारियों ने इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी हो। नवंबर में भी, NDLEA ने 20 फिलिपिनो नाविकों को पकड़ा था। उन पर ब्राजील से लागोस बंदरगाह तक करीब 20 किलोग्राम कोकीन लाने का आरोप था।