भोपाल के मैदा मिल के पास स्थित एसबीआई ब्रांच में कार्यरत अविनाश जैन ने जान दे दी है। उसी ब्रांच में उनकी पत्नी भी कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ऑफिस पहुंचे। किसी बात पर दोनों को विवाद हुआ था। दोपहर 12 बजे के करीब अविनाश ऑफिस से निकले। साथ ही अपने परिजनों को मैसेज किया कि मैं अब कभी लौटकर नहीं आऊंगा। उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।
अविनाश ने अपने पिता, भाई और पत्नी को व्हाट्सएप पर एक नोट भेजा। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं अब कभी वापस नहीं आऊंगा, मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। इसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। साथ ही उसमें लिखा है कि मेरी मौत के बाद इंश्योरेंस के 75 लाख रुपए दोनों बच्चियों और पत्नी को दे देना। पीएफ के पांच लाख रुपए रुबी और दस लाख रुपए भाई अभिषेक को दे देना।