पाकिस्तान के साथ पिछले साल चार दिनों की लड़ाई के दौरान भारत के साथ अगर कोई देश सबसे ज्यादा मजबूती से खड़ा था, तो वो देश इजरायल था.

 इजरायली ड्रोन से ही भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9B के रडार को ध्वस्त कर दिया था. सिर्फ ड्रोन ही नहीं, विनाशक मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम, सटीक हमला करने वाले हथियारों को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच कई तरह के डिफेंस डील हो रहे हैं. भारत अब इजरायल से Air LORA और Ice Breaker जैसी मिसाइलें भी खरीदने वाला है, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम के लिए इंटरसेप्ट करना नामुमकिन की तरह है. इसीलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत, जो एक वक्त हथियारों के मामले में रूस पर निर्भर था, वो अब इजरायल पर निर्भर हो रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने