में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का मामला सामने आने के बाद से ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों के लोग डरे हुए हैं। इंदौर में दूषित पानी पीने से कई मौतों के बाद यहां के लोगों में भी डर बैठ गया है। कारण वाजिब है। दूषित पानी से डेढ़ साल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 30 से अधिक सोसायटियों में 10 हजार से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं।
कई जगह पानी में ई-कोलाई और कोलीफार्म भी मिला है, जिसने लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। पानी की नियमित जांच, टंकी और टैकों की सफाई नहीं और लीकेज से यह सिलसिला जारी है।ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब भी कई सोसायटियों और सेक्टरों में गंदा पानी आ रहा है।