आज अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) श्री अनुराग निंगवाल ने अनुविभाग करेरा, थाना दिनारा अंतर्गत ग्राम छितीपुर नाले में अवैध रेत उत्खनन करती एक जेसीबी मशीन को सफलतापूर्वक जप्त कर लिया है।
इसके साथ ही लगभग 100 ट्रॉली अवैध भंडारित रेत भी जब्त की गई है।
जप्त की गई जेसीबी मशीन को थाना दिनारा के सुपुर्द कर दिया गया है