अशोकनगर।
एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ श्री त्रिलोचन गौड़ के मार्गदर्शन में मंगलवार को तहसील नईसराय अंतर्गत ग्राम घुरवारकलां में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
तहसीलदार श्री मयंक तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री सुरेन्द्र यादव एवं राजस्व दल द्वारा पंचायत विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से ग्राम घुरवारकलां स्थित शासकीय हाई स्कूल की भूमि (सर्वे क्रमांक 325/2/1/1, रकबा 0.832 हेक्टेयर) पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। बताया गया कि उक्त भूमि पर समरथ पुत्र बादल यादव, रघुवीर पुत्र जगन्नाथ यादव, बुंदेलसिंह पुत्र लालसाहब यादव एवं संजीव पुत्र कल्ला मेहतर द्वारा मकान, बाउंड्रीवाल एवं तारफेंसिंग लगाकर कब्जा किया गया था।
राजस्व दल द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाकर शासकीय हाई स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद उक्त भूमि को हाई स्कूल घुरवारकलां के प्राचार्य के सुपुर्द किया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।