मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से पुलिस व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करने वाला बड़ा खुलासा सामने आया है. लौर और नईगढ़ी थानों में दर्ज 1000 से अधिक मामलों में केवल 6 लोगों को सरकारी गवाह बनाया गया. CCTNS पोर्टल के रिकॉर्ड खंगालने पर यह चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोप है कि कुछ चुनिंदा नामों को सैकड़ों मामलों में बार-बार गवाह बनाया गया, जो कानून के मूल सिद्धांतों पर सवाल खड़े करता है.
थाने के रसोइए और ड्राइवर ने दी 500 केस में गवाही... 1000 मामलों में सिर्फ 6 गवाह, मऊगंज पुलिस का गजब कारनामा
byZee Next 24
-
0