--
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाढौरा में मंगलवार को कायाकल्प योजना के अंतर्गत कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण (विजिट) किया गया। इस अवसर पर गुना जिला अस्पताल से श्रीमती संजना अगस्टिन एवं श्री निखिल श्री सिंह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. जयकृत सिंह राजपूत के साथ नर्सिंग स्टाफ नेहा अहिरवार, रजनी मुस्कुले, ज्योति राजावत, सपना कश्यप, डीक्यूए नागेंद्र रघुवंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमन नामदेव, अवधेश कुमार, जे.के. मंथन, मोहन राठौर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कायाकल्प टीम द्वारा सर्वप्रथम प्रयोगशाला (लेब) का निरीक्षण किया गया। जहाँ आवश्यक सुधारों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरांत टीम ने अस्पताल के सभी प्रमुख विभागों—ओपीडी, आईपीडी, सिस्टर ड्यूटी रूम, एएनसी एवं पीएनसी वार्ड, लेबर रूम, प्रसव पूर्व कक्ष, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, दवा भंडार कक्ष, बीपीएमयू कार्यालय सहित अन्य विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, रिकॉर्ड संधारण, मरीज सुविधाओं एवं सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए। विशेष रूप से लेबर रूम की सेवाओं को अधिक सुदृढ़, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कायाकल्प टीम द्वारा अवगत कराया गया कि एक माह उपरांत चेकलिस्ट के अनुसार फाइनल असेसमेंट किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बीएमओ डॉ. जयकृत सिंह राजपूत ने टीम को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझावों पर शीघ्र अमल करते हुए सीएचसी सढौरा को कायाकल्प के मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनाया जाएगा।