अशोकनगर। जगीरा यादव सुपारी किलिंग मामले में थाना कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी जीतू गुप्ता निवासी ललितपुर (उत्तर प्रदेश) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह केवर एवं एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी को चंदेरी रोड स्थित ग्राम अमरोद के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 05 जनवरी 2026 को इस सुपारी किलिंग मामले में पहले ही आरोपी कपिल दुबे निवासी हरिपुर, अयोध्या (उ.प्र.) एवं संजीव यादव निवासी शंकरपुर मगरधा को हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 08/26 धारा 55, 61(2)(ए) बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 11 बीएनएस भी जोड़ी गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हत्या के लिए पाँच लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी तथा वारदात में उपयोग किए जाने वाले हथियार मुख्य आरोपी जीतू गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।
पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने हथियार को पास की झाड़ियों में फेंक दिया, जिसे बाद में उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।
फिलहाल आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान सहित प्रधान आरक्षक जितेंद्र कुशवाह, प्रधान आरक्षक नवल किशोर शर्मा, आरक्षक विशाल पारदी, आरक्षक अभयराज रघुवंशी एवं आरक्षक रविन्द्र भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही