लक्ष्मीनारायण मंदिर में चोरी:1.75 लाख कैश समेत चांदी के बर्तन और चुरा ले गए बदमाश



गुना-शहर के कोतवाली इलाके में लगातार दूसरे दिन मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। इस बार चोरों ने भुजरिया तालाब स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर को निशाना बनाया है। चोर यहां से 1.75 लाख नगदी, चांदी के बर्तन और दस्तावेज चुरा ले गए। हैरानी की बात है कि शनिवार रात पुलिस की कॉम्बिंग गश्त भी थी। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार भुजरिया तालाब पर लक्ष्मीनारायण मंदिर है। यहीं पर मंदिर परिसर में ही महंत राघवेंद्र दास का कमरा बना हुआ है। वे इसी में रहते हैं। एक बैग में नगदी, सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन रखे हुए थे। बैग कमरे में ही टंगा हुआ था। कैश और चांदी के बर्तन और जेवर ले गए
शनिवार रविवार की रात अज्ञात बदमाश उनके कमरे में घुसा और बैग लेकर फरार हो गया। सुबह जब वह उठे तब उन्हें चोरी का पता चला। महंत ने बताया कि बैग में 1.75 लाख नगदी, सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। इसके अलावा दानपेटी में कुछ चढ़ावे के पैसे भी थे। बदमाश ये सब लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि यह पहली चोरी नहीं हुई है। इससे पहले भी दो और बार मंदिर में चोरी हो चुकी है। यह तीसरी चोरी है। इसके पहले पिछले वर्ष भी महात्मा की झोली चोरी हुई थी। इस दौरान मंदिर का दानपात्र भी तोड़कर चढ़ोत्रे की राशि अज्ञात बदमाश ले गए थे। इसके बाद दूसरी बार भी मंदिर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस में की गई थी और अब तीसरी बार मंदिर में चोरी की गई है। जिसमें लगभग साढ़े तीन लाख की नगदी और सोने चांदी का सामान चोरी गया है। पुलिस गश्त करती रही बता दें कि शनिवार रात पुलिस की कॉम्बिंग गश्त भी थी। इस दौरान पुलिस अलग अलग इलाकों में TI के नेतृत्व में गश्त में भी निकली थी। इसके बावजूद भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। दो दिन में यह मंदिर में चोरी की दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार शनिवार की रात बदमाश ने बजरंगगढ़ रोड के गणेश मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने