छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय में किया गया अभिनंदन
शिवपुरी-स्कूली बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग तथा गतिविधियों से जोड़ने,ग्रामीण क्षेत्रों में फैली कुरीतियों,अंधविश्वास से जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से ’जादू नहीं विज्ञान है’ प्रतियोगिता शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष आयोजित कराता है ।इस हेतु विद्यालय,विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी चयनित किए जाते हैं। शिवपुरी में आयोजित ’जादू नहीं विज्ञान है’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों से चयनित टीमों ने भाग लिया जिसमें बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक उदयसिंह रावत और शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय की पांच छात्राओं राधिका धाकड़,राजकुमारी जाटव,राधिका सोनी,सुनीता यादव,रामसखी कुशवाह ने जादू नहीं विज्ञान है की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी वैज्ञानिक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय में उनका अभिनंदन कर बधाई दी गई।अभिनंदन कार्यक्रम में प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर,चंद्रभान श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव, गोविन्द अवस्थी, बसंती मिंज, विनीता कुशवाह,मिथलेश मीणा,ममता यादव, कपिल परिहार,राजेश मिश्रा,शैलेंद्र भदौरिया,कनक कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, दलवीर सिंह, हितेंद्र कुशवाह, नीलेश रघुवंशी, नावेद अली,दीपिका चतुर्वेदी, बलराम परिहार शामिल