यह आयोजन पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान कार्यशाला का संचालन किया गया।
कार्यशाला में हार्टफुलनेस प्रीसेप्टर श्री महेन्द्र रघुवंशी ने पुलिसकर्मियों को ध्यान का व्यावहारिक अभ्यास कराया तथा मानसिक शांति, तनाव नियंत्रण, सकारात्मक सोच और कार्यक्षमता बढ़ाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायता मिलती है।
जिले के सभी थानों एवं पुलिस इकाइयों में भी अधिकारी एवं कर्मचारी जूम लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, जिससे पूरे जिले में एक साथ ध्यान का सकारात्मक वातावरण बना।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना ने अपील की कि 21 दिसंबर को रात्रि 8 बजे हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड पूज्य श्री दाजी के मार्गदर्शन में आयोजित 20 मिनट के ऑनलाइन ध्यान सत्र से यूट्यूब के माध्यम से जुड़ें।
पुलिस विभाग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि 21 दिसंबर 2025 से प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे जिले के सभी थानों में साप्ताहिक ध्यान अभ्यास नियमित रूप से किया जाएगा।