शिवपुरी-फिजिकल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में चार माह से फरार चल रहे चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई। थाना प्रभारी नम्रता भदोरिया ने बताया कि यह मामला 31 अगस्त 2025 को फरियादी चरण सिंह धाकड़, निवासी करौंदी कॉलोनी, शिवपुरी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में सुदामा पाराशर, मुरारी पाराशर, अमन पाराशर और बिट्टू पाराशर पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। इस पर फिजिकल थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बाद में अतिरिक्त धारा भी जोड़ी गई। पुलिस के अनुसार, यह विवाद करौंदी कॉलोनी में पानी भरने को लेकर शुरू हुआ था, जो हिंसक झड़प में बदल गया। घटना से तीन दिन पहले भी कहासुनी हुई थी
घटना से तीन दिन पहले सुदामा पाराशर और शैलेंद्र सिंह धाकड़ के भांजे अरविंद व आकाश के बीच कहासुनी हुई थी। जब अरविंद और आकाश रविवार शाम को अपना किराए का मकान खाली करने पहुंचे, तो सुदामा पाराशर, उनके भाई और दोनों बेटों ने लाठी व कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कैलाश, शांति, रायसिंह, अरविंद और आकाश घायल हुए, जिनमें से शांति और रायसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान, पुलिस ने मंगलवार को करौंदी कॉलोनी से चारों आरोपी सुदामा पाराशर (50), बिट्टू उर्फ अरुण पाराशर (28), अम्मू उर्फ अमन पाराशर (22) और मुरारी पाराशर (48) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया और तीन बांस की लाठियां भी जब्त की हैं