स्थान-अशोकनगर | 23 दिसंबर 2025
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन, शाखा अशोकनगर के नेतृत्व में विद्युत पेंशनर्स की लंबित समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
यह ज्ञापन पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा तैयार दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी ज्ञापन अभियान के अंतर्गत सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि विद्युत पेंशनर्स लंबे समय से अपनी न्यायोचित मांगों के निराकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है।
पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जीतकुमार जैन ने कहा कि प्रदेशभर में एक साथ ज्ञापन अभियान चलाकर सरकार का ध्यान विद्युत पेंशनर्स की गंभीर समस्याओं की ओर आकृष्ट किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार शीघ्र ही इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।
इस अवसर पर सचिव श्री मदनमोहन माली, संरक्षक श्री हरखंज जुनेजा, लीगल प्रभारी श्री विशन स्वरूप पाराशर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।