ग्राम चमराई के खेल मैदान पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

स्थान-  अशोकनगर।
जिले के तहसील बहादुरपुर के ग्राम चमराई में स्कूल के पास स्थित बच्चों व युवाओं के खेलने का मैदान अवैध कब्जे की चपेट में आ गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने 23 दिसंबर 2025 को कलेक्टर महोदय अशोकनगर को शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त खेल मैदान में आसपास के कई गांवों के खिलाड़ी मैच खेलने आया करते थे, लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा मैदान को चारों तरफ से घेरकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मौके पर टपरे एवं अस्थायी निर्माण कर दिए गए हैं, कचरा डाला जा रहा है तथा गाय-भैंस बांधने से मैदान की स्थिति खराब हो गई है।

खिलाड़ियों और बच्चों को खेलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में बच्चों की खेल गतिविधियाँ पूरी तरह बंद हो जाएँगी।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की जाँच कराकर खेल मैदान से अवैध कब्जा हटवाने तथा मैदान को पुनः सुरक्षित कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने