शिवपुरी,पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को दिनाय थाना प्रभारी चौहान, एक आरक्षक, और एक होमगार्ड सैनिक को हटा दिया है। देहात थाने में पदस्थ दूसरे कार्यवाहक एसआई को दिनारा थाने की कमान सौंपी है,जानकारी के मुताबिक, एसपी अमनसिंह राठौड़ ने मंगलवार को दिनारा थाना प्रभारी एसआई,रामेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक आनंद शर्मा, और होमगार्ड सैनिक विशाल भार्गव को दिनारा थाने से हटा दिया है। देहात थाना शिवपुरी में पदस्थ कार्यवाहक एसआई रविंद्र सिंह कुशवाह को दिनारा थाना प्रभारी बनाया है। अचानक हुए इस फेरबदल को लेकर एसपी राठौड़ का कहना है कि यह प्रशासनिक वजह से किया गया है। हालांकि इन तबादलों को लेकर महकमे में चर्चा है।
थाना प्रभारी चौहान सहित आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को हटाया
byZee24 news next media
-
0