खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत खनन में लगी पनडुब्बी जलाकर नष्ट, भारी मात्रा में रेत जब्त



शिवपुरी-जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभागीय टीम ने करेरा तहसील के मछावली गांव के पास नदी के घाट पर दबिश देकर अवैध खनन में लगी पनडुब्बी को आग के हवाले कर दिया, वहीं मौके से भारी मात्रा में अवैध रेत भी जब्त की गई है।

खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि उन्हें मछावली गांव के पास नदी से अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घाट पर शासकीय वाहन को देखकर 4 से 5 लोग मौके से भाग खड़े हुए। काफी देर तक इंतजार के बाद जब कोई वापस नहीं आया तो नदी में रेत खनन के लिए उतारी गई पनडुब्बी को नियमानुसार आग के हवाले कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से लगभग 70 से 80 घन मीटर अवैध रेत जब्त की है। इसके साथ ही आसपास मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की गई, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह अवैध रेत खनन वीरेन्द्र यादव, मनोज यादव निवासी झांसी और मनोज जाटव निवासी करेरा द्वारा कराया जा रहा था।
खनिज विभाग द्वारा तथ्यों की पुष्टि के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रकरण तैयार किया जा रहा है, जिसे कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जब्त रेत और अवैध खनन को लेकर आरोपियों पर करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने