डॉ भीमराव अंबेडकर संस्कार केंद्र के बच्चों को वितरित किए गरम वस्त्र



गुना-सेवा भारती गुना के नेतृत्व में संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर संस्कार केंद्र के बच्चों को सुफलाम सेवा न्यास इंदौर के सौजन्य से गरम एवं ऊनी वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवा भारती गुना के अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विकास जैन नखराली के आतिथ्य में कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु संस्कार केंद्र के छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। भाजपा नेता श्री जैन ने सेवा भारती गुना की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए यह संस्कार केंद्र खोला गया हे निश्चित ही आपके सहयोग से इन बच्चों को संस्कार शिक्षा के माध्यम से इनका सर्वांगीण विकास होगा। ओर इसी उद्देश को लेकर सेवा भारती काम कर रही हे। कार्यक्रम में संजय राठी का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर संस्कार केंद्र की निरीक्षक रामकली कुशवाह एवं शिक्षिका शारदा अहिरवार सहित समिति की सदस्य मीरा बाई अहिरवार, चंदा अहिरवार, कुसुम अहिरवार, रानी, कोमल, कमला, रीना, ज्योति, अनीता एवं राधा अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रही। सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रघुवंशी ने बताया कि आंबेडकर नगर हड्डिमील गुना में संस्कार केंद्र खोला गया हे ओर इसी तरह नगर की अन्य बस्तियां में भी विभिन्न संस्कार केंद्र खोले जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने