हत्या के प्रयास के मामले में अशोकनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

 
स्थान-अशोकनगर। जिले में गंभीर अपराधों पर सख्ती बरतते हुए अशोकनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फरियादी अनिल अग्रवाल, निवासी पुरानी थाने के पीछे, अशोकनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 678/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जहां से मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह सिख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता स्वीकार की।

मुख्य आरोपी के मेमो कथन के आधार पर पुलिस ने हरप्रीत पुत्र लखबिंदर एवं कमल पुत्र कृपाल सिंह सिख को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजारों को भी आरोपियों की निशानदेही पर जप्त किया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली पुलिस, देहात थाना पुलिस एवं साइबर टीम की अहम भूमिका रही।

अशोकनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने