कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन/भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है।
इसी क्रम में आज खनिज अधिकारी श्री सचिन वर्मा के मार्गदर्शन में खनिज अमले द्वारा आरोन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान 02 ट्रैक्टर-ट्राली चैसिस क्रमांक MBNGAANUUSRF20640 एवं चैसिस क्र. MBNAAADGEHRG00336 द्वारा बिना अनुमति के एमसेण्ड एवं रेत का अवैध उत्खनन/भण्डारण करते पाये जाने पर जब्त थाना आरोन की अभिरक्षा में रखे गये हैं।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री विजय कुमार चक्रवर्ती, खनिज सिपाही श्री रामभरोसा जाटव, सैनिक श्री राजीव रघुवंशी, श्री हाकिम सिंह रघुवंशी एवं श्री रघुनंदन रघुवंशी की कार्यवाही में उपस्थित थे ।