ईसागढ़।
स्थानीय वन विभाग और तहसील कार्यालय के सामने सोमवार शाम करीब 6 बजे करंट लगने से दो गौमाताओं की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे लगी खुली बिजली की डीपी में करंट दौड़ जाने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस स्थान पर यह घटना हुई, उसी मार्ग से रोज़ाना ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी, तहसील के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक आवाजाही करते हैं। ऐसे में यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। लोगों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
यह इलाका भीड़-भाड़ वाला है, जहाँ पास ही मिष्ठान की दुकानें और अन्य ठेले लगे रहते हैं। ऐसे व्यस्त क्षेत्र में खुली डीपी का होना गंभीर लापरवाही का संकेत है और आमजनों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट खतरा बना हुआ है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि त्योहारों के दौरान होने वाली शांति समिति बैठकों में इस खुली डीपी की समस्या कई बार प्रशासन के सामने उठाई जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, सोमवार को यह दुखद घटना सामने आई।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द डीपी को सुरक्षित ढंग से कवर करने और आसपास के क्षेत्र की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अनहोनी को रोका जा सके।