शंकर कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम, बाल संरक्षण और बाल विवाह पर हुई चर्चा


अशोकनगर। वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 स्थित शंकर कॉलोनी के दो आंगनवाड़ी केंद्रों में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएँ गुरुदेव समाज कल्याण समिति और रघुकुल सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएँ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक विकास में माता-पिता की भूमिका, बाल विवाह की रोकथाम और बच्चों के लिए सुरक्षित एवं पोषणयुक्त वातावरण जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित माताओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए सवाल भी पूछे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
श्री भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, सदस्य – बाल कल्याण समिति, अशोकनगर ने कहा कि बच्चों के जीवन के प्रारंभिक वर्ष उनके भविष्य की नींव होते हैं। इस दौरान परिवार का वातावरण, माता-पिता का स्नेह और संवाद बच्चों के विकास को सीधे प्रभावित करते हैं। उन्होंने बाल विवाह को अवैध बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

वहीं,
श्री विपिन रघुवंशी, अध्यक्ष – रघुकुल सेवा समिति ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने माताओं से बच्चों के टीकाकरण, पोषण, स्वच्छता और प्री-स्कूल गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज को मिलकर बाल विवाह रोकथाम के लिए आगे आना होगा, जिससे बच्चे अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकें और बेहतर भविष्य बना सकें।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को बाल संरक्षण कानून एवं विभागीय सहायता सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने