गुना-जिले की फतेहगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने करीब 9 महीने से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी आरोपी को देवास जिले से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है,मार्च में दर्ज हुआ था मामला
घटनाक्रम के अनुसार, 24 मार्च 2025 को एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र चार दिनों के भीतर किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया था। पीड़िता के बयानों में सामने आया कि ग्राम बोरपड़ाव (देवास) निवासी कन्हैया सोलंकी उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई थीं।
घेराबंदी कर दबोचा आरोपी