मध्यप्रदेश के लाल, शहीद निरीक्षक (हॉक फोर्स) श्री आशीष शर्मा को उनके पैतृक ग्राम बोहानी, नरसिंहपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई के दौरान DGP श्री कैलाश मकवाणा उपस्थित थे।
उन्होंने एवं पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बोहानी पहुँचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए, परिजनों से भेंट की, उनकी भावनाएँ सुनीं। दुःख की इस घड़ी में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश पुलिस शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।
मध्यप्रदेश पुलिस उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन्होंने स्व. श्री आशीष के छोटे भाई को उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने की घोषणा की।