अशोकनगर 05-11-2025
तहसील बहादुर की गौशाला खोपरा के पठार पर घायल गौवंश के होने की सूचना पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान द्वारा बुधवार को मौके पर जांच की गई। जांच में खोपरा पठार पर मौके पर 1 बछड़ा मृत और 4 गाय बीमार मिली । मृत बछड़े का शव परीक्षण करवाया गया। बीमार गोवंश को तत्काल गोपाल गोशाला बर्रा में शिफ्ट किया गया। सभी गोवंश का उपचार किया गया । सभी गोवंश का टेंपरेचर सब्नोरमल( सामान्य से कम )था ।
घटना के संबंध में थाना बहादुरपुर में अपराध क्रमांक 305/25
अंतर्गत BNS की धारा 325,पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(h) ,11(1)(i) पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई है ।