शिवपुरी। जिले की बैराड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में संचालित अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी हिम्मत सिंह उर्फ राहुल बैडिया अपने घर में अवैध रूप से शराब बना रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें मौके से 110 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने में उपयोग होने वाला भारी मात्रा में उपकरण और सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह उर्फ राहुल बैडिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।