शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में खनियाधाना पुलिस ने दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। घटना 30-31 अक्टूबर की रात हुई थी, जब बदमाशों ने प्रकाशचंद्र जैन और उनकी पत्नी को बांधकर घर से सोना-चांदी लूट लिया था। पुलिस ने सायबर टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से महज 48 घंटे में चार आरोपियों — संजू , जयदेव, सीमित और गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, कट्टा, कार और बाइक जब्त की। एसपी राठौड़ ने कहा, “तेज़ कार्रवाई और टीमवर्क से आरोपियों को दबोचा गया, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
48 घंटे में खनियाधाना लूट का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, 7 लाख का माल बरामद
byZee Next 24
-
0