प्राथमिक शिक्षक निलंबित

अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चंदेरी द्वारा विष्णु प्रताप सिंह यादव प्राथमिक शिक्षक माधोपुर एवं बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 101 भैरोगढ़ विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया था। विष्णु प्रताप सिंह यादव द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 101 भैरोगढ़ के बीएलओ पद पर न तो उपस्थित हुए और न ही बीएलओ का चार्ज लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 033 चंदेरी द्वारा विष्णुप्रताप सिंह यादव के विरूद्ध बीएलओ पद पर उपस्थित न होने तथा गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) का कार्य न करने के कारण नोटिस जारी किया गया। जिसका प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक प्रस्तुत नही पाया गया। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी द्वाराआपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। श्विष्णु प्रताप सिंह यादव प्राथमिक शिक्षक माधोपुर द्वारा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण जैसे अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता वर्ती गई है। जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 उपनियम 1, 2, 3 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
 विष्णु प्रताप सिंह यादव प्राथमिक शिक्षक माधोपुर विकासखण्ड ईसागढ़ को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंदेरी रहेगा। श्री यादव को नियमानुसार जीवन भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने