🔹 कार्रवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप सिंह, सहयोगी नरेश यादव एवं मां वैष्णवी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
🔹 छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 10 गैस सिलेण्डर जप्त किए गए —
▫️ हनी गैस सर्विस बस स्टैंड खनियाधाना से 6
▫️ राजू मिष्ठान भण्डार से 1
▫️ प्रिया इलेक्ट्रिकल्स से 1
▫️ मुस्कान फिलिंग स्टेशन से 2
सभी जप्त सिलेण्डरों को नियमानुसार मां वैष्णवी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखा गया है।
द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण) नियमन आदेश, 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी को प्रस्तुत किया गया ह