शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली के विक्रेता निलंबित

--
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ईसागढ़ श्री त्रिलोचन गौड़ द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली का औचक निरीक्षण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजीत सिंह के साथ किया गया।  जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली बंद पाई गई एवं स्थल सूचक बोर्ड एवं स्टॉक भाव सूची मौके पर संधारित नहीं पाई गई। पूर्व में भी शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली के संचालन में अनियिमतता किये जाने के शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसके संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ईसागढ़ ‌द्वारा सम्पूर्ण जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।  जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली के विक्रेता द्वारा दुकान संचालन में अनियमितता किये जाना प्रतिवेदित किया गया था। जिसके संबंध में नियमानुसार कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया। जिसका जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया एवं विक्रेता द्वारा माह अक्टूबर में भी मात्र 12 दिवस ही उचित मूल्य दुकान खोली गई जिससे कई हितग्राही राशन से वंचित रहे। शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली के संचालन में लगातार अनियमितताएँ किये जाने से गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रोली के विक्रेता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने