मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला आरोपी गिरफ्तारईसागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मृतक सूका जाटव के नाम पर कराई गई थी जमीन की रजिस्ट्री

अशोकनगर, 13 नवम्बर 2025।
थाना ईसागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मृत व्यक्ति के नाम पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर तथा एसडीओपी चंदेरी श्री शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईसागढ़ उनि. मीना रघुवंशी एवं उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की।

मामला 24 मई 2025 का है, जब फरियादी विक्रांत भोसले (पटवारी हल्का क्रमांक 11) ने रिपोर्ट दी थी कि मृत व्यक्ति सूका पुत्र हल्कू जाटव (मृत्यु 15 अक्टूबर 2010) के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को प्रस्तुत कर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से विक्रय पत्र तैयार कराया गया था।

जाँच के बाद पुलिस ने अजय प्रकाश लोधी (उप पंजीयक ईसागढ़), सुरेश रघुवंशी, भोलू उर्फ मोहित चतुर्वेदी, हिमांशु सोनी, दीप सिंह भील, सूर सिंह भील एवं एक अज्ञात व्यक्ति (जो सूका जाटव बनकर पहुँचा था) के खिलाफ अपराध क्रमांक 189/25 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

तकनीकी संसाधनों और मुखबिर सूचना के आधार पर उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान सरदार पुत्र नवल सिंह भील (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम रायपुर, थाना म्याना, जिला गुना के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर 11 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। पूछताछ उपरांत उसे पुनः न्यायालय में पेश कर जिला जेल अशोकनगर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. मीना रघुवंशी, सउनि. मनजीत त्रिवेदी, प्रआर. अवनीश पाठक, प्रआर. दिनेश कुमार, प्रआर. राजीव शर्मा, आर. हरेन्द्र रघुवंशी, आर. देवेन्द्र लोधी, आर. रुपेन्द्र तोमर, आर. अर्जुन कुशवाह एवं आर.चा. अर्जुन शर्मा की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने