अशोकनगर
मध्यप्रदेश अशोकनगर जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सघन निगरानी, गश्त और तलाशी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ 11 नवम्बर की रात मंदसौर मिल क्षेत्र में व्यापक कार्यवाही की।अभियान के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र की झोपड़पट्टियों का निरीक्षण करते हुए वहां रह रहे लोगों की जानकारी संकलित की। बाहरी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कई व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ा गया, जिन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी गई और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी गई।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मंदसौर मिल क्षेत्र में रह रहे सभी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है तथा संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है। जिन पर संदेह पाया जाएगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा के निर्देशानुसार रात्रिकालीन गश्त और पेट्रोलिंग को और अधिक सशक्त किया गया है। गश्ती दलों को अंधेरे वाले स्थानों, परित्यक्त मकानों, झोपड़पट्टियों तथा सुनसान इलाकों में निरंतर गश्त के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से मंदसौर मिल क्षेत्र में अपर्याप्त रोशनी वाले स्थलों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस ने क्षेत्र के दुकानदारों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष या थाना पुलिस को तुरंत दें। पुलिस द्वारा प्राप्त हर सूचना पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़भाड़ एवं अंधेरे वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत कार्यवाही जारी रखें।