नापतोल के उपकरणों का नहीं हो रहा है, सत्यापन ठगे जा रहे हैं ग्राहक


अशोकनगर जिले के ईसागढ़ नगर में नापतोल अधिकारी नगर के दुकानदारों के यहां उपयोग किये जा रहे तराजू, बांट, कांटे, मीटर, लीटर आदि का सत्यापन कार्य करने में नापतोल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
इस हाल में नगर की दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वाले ग्राहक अमानक तौल व माप होने से ठगे जा रहे हैं |
यहां के अधिकारियों की उदासीनता के चलते अनाज फड खरीदने वाले एवं आटा चक्कियों पर पत्थर के बाटों का इस्तेमाल हो रहा है, तो कहीं बिना सील लगे तराजू, बांट, कांटे, लीटर, मीटर का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है |
इसके बावजूद भी नापतोल विभाग इन दुकानदारों पर नापतोल विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा |
*बरसों से नहीं लगाए जागरूकता शिविर*

दुकानदारों के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे बांट, कांटे, लीटर, मीटर का सत्यापन करने एवं सील लगाने के लिए नापतोल विभाग अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाए जाने का प्रावधान है |
लेकिन ईसागढ़ नगर में विभागीय स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए गए, ईसागढ़ नगर मे बिना सील के तराजू, बांट चलाए जा रहे हैं |
यहां हो रहा है अमानक तराजू, बांट का उपयोग नगर में स्थित सब्जी मंडी के कुछ दुकानदार वर्तमान में पत्थर के बाँटो का इस्तेमाल कर रहे हैं |
इसी तरह आटा चक्की वाले भी बाटौं का उपयोग करते देखे जा सकते हैं, दूध डेरी पर इस्तेमाल हो रहे लीटर में भी नापतोल विभाग की कोई भी सील नहीं दिख रही है |
इसी तरह कपड़ा मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले मीटरो के लिए नापतोल विभाग के द्वारा किए जाने वाले दुकानदारों के द्वारा बिना सील अमानक तरीके से उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई |
अब यह देखना है कि नापतोल विभाग कब कार्यवाही करता है |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने