ईसागढ में यात्री वाहन / माल वाहन वाहनों की की गई संघन चैकिंग--

कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह के निर्देशानुसार जिले में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह द्वारा अशोकनगर जिले के ईसागढ क्षेत्र में वाहनों की संघन चैकिंग की गई । जिसमे यात्री वाहन / माल वाहन तथा अन्य छोटे वाहनों से नियम विरूद्ध संचालन करने पर चालानी कार्यवाही की जाकर समझौता शुल्क के रूप में कुल 35000/- रूपये की राशि वसूल की गई। साथ ही एक मालयान से मोटरयान कर 40 हजार रूपये की राशि वसूली की गई। कुल 75 हजार रूपये का राजस्व बसूला गया। मालयान (डम्फर) जप्त कर ईसागढ पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।  कार्यालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह स्कूल बसों व यात्री बसों की तथा अन्य वाहनों की चैकिंग की जा रही है चैकिंग के दौरान जो वाहन अनफिट या क्षमता से अधिक यात्री पाये जाते है अनके विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाती है, आगे भी जिले मे चैकिंग निरतंर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने