अशोकनगर, 7 नवम्बर 2025।
पुलिस की सक्रियता और तत्परता के चलते अशोकनगर जिले में हुई हत्या के मुख्य आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनांक 6 नवम्बर 2025 की रात थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना पर उप निरीक्षक मनीष गुर्जर तत्काल अस्पताल पहुंचे और जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक विक्की की हत्या गोलू मीना निवासी मंदसोर मिल ने मारपीट कर की है।
इसकी जानकारी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान को दी गई, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चार थानों की अलग-अलग टीमें गठित कीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीमों ने पूरी रात सर्चिंग अभियान चलाया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गुना पुलिस की मदद से उप निरीक्षक मनीष गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी गोलू उर्फ रवि मीना पुत्र माधव मीना निवासी मंदसोर मिल को आज दोपहर करीब 2 बजे गुना रोड स्थित बगुल्या वेयरहाउस के पीछे से गिरफ्तार किया, जब वह राजस्थान भागने की फिराक में था।
टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फर्सा भी बरामद किया है।
इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनीष गुर्जर, उप निरीक्षक जंगबहादुर सिंह तोमर, प्रआर पंकज तिवारी, दिनेश कुशवाह, भागीरथ, आरक्षक अवनीश, विशाल, अभयराज, गौरव, पवन बघेल, रविन्द्र एवं श्रीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने पूरी टीम के त्वरित एवं समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “यदि पुलिस टीम द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर सर्चिंग नहीं की जाती, तो आरोपी के फरार होने की पूरी संभावना थी।”