राम जानकी मंदिर चोरी का खुलासा: चाँदी का मुकुट बरामद, दो आरोपियों की गिरफ्तारी

 स्थान अशोकनगर 
, 18 नवंबर 2025।
राम जानकी मंदिर, मोती मोहल्ला (पुराना बाज़ार) अशोकनगर में हुई चाँदी के मुकुट की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया चाँदी का मुकुट बरामद कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चोरी व नकबजनी विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
22 अगस्त 2025 को राम जानकी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चाँदी का मुकुट अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।विगत दिवस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांधी चौराहा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं, जो हालिया चोरियों में शामिल हो सकते हैं। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम—

साहिद पुत्र अकरम खान (23 वर्ष), निवासी कोलारस जिला शिवपुरी

सालिक राम पुत्र देवीलाल सोनी, निवासी मोती मोहल्ला अशोकनगर


बताया।

कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि साहिद ने 22 अगस्त को मंदिर से मुकुट चोरी किया था और बाद में इसे सालिक राम को बेच दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया चाँदी का मुकुट पूरी तरह बरामद कर लिया गया।

• पुलिस टीम को मिली सराहना

चोरी का पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल—
निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान, सउनि. दशरथ सिंह रघुवंशी, प्रआर भागीरथ लोधा, प्रआर लखन खटीक, प्रआर दिनेश कुशवाह, प्रआर गजेन्द्र सिंह चित्तौड़िया, आर अभयराज, आर कृष्ण कुमार एवं आर महेश बघेल—
की तत्परता और कुशलता की एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रशंसा की है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने