पराली न जलाने हेतु कृषकों को जागरूक किया जाए साथ ही शासन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पराली जलाने वाले कृषकों पर प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाए। कृषकों को जागरूक करने हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्त भ्रमण किया जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी कराए जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाए इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कलेक्टर/कमिश्नर कॉन्फ्रेस के विषयों से संबंधित विभाग अपना पालन प्रतिवेदन अपडेट कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सहरिया/आदिवासी हस्तशिल्प को बढावा दिया जाए। साथ ही अपेक्षित कार्य योजना तैयार कर इस दिशा में कार्य किए जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध मे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिग में आवश्यक सुधार लाएं। उन्होंने सीएम डेस बोर्ड तथा समाधान ऑनलाइन से संबंधित विषयों के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशि किया कि सभी विभाग समय सीमा के पत्रों का जबाब समय पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई के आवेदनों का विभागवार निराकरण की समीक्षा करते हुए संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विभागीय बजट की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी योजनावार मदो में प्राप्त आवंटन का उपयोग समय पर किया जाए। उन्होंने एकल सेवा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण तत्परता के साथ किया जाएं।
गौशालाओं का संचालन हो बेहतर
--
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में स्थित गौ शालाओं का संचालन बेहतर तरीके से किया जाए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन प्रति सप्ताह भिजवाया जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी नवीन गौशालाएं जो पूर्ण हो चुकी है उन गौ शालाओं को संबंधित ग्राम पंचायत को सौपी जाएं। उन्होंने पशुओं की टेगिंग का कार्य गंभीरता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए।
छात्रावासों का करें अधिकारी निरीक्षण
--
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिकारियों द्वारा रोस्टर अनुसार निरीक्षण किए जाए। निरीक्षण उपरांत पालन प्रतिवेदन अविलंब भेजा जाएं। उन्होंने छात्रावासों के संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
अर्द्धशासकीय पत्रों का उत्तर समय पर भिजवाएं
--
बैठक में कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वरिष्ट कार्यालयों, केन्द्रीय मंत्री से प्राप्त होने वाले अर्द्धशासकीय पत्रों का उत्तर समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री की जनुसनवाई एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्रो के कार्यों में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
परामर्शदात्री समितियों की बैठकें हो नियमित
-कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की कर्मचारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये। परामर्शदात्री समितियों की बैठकें नियमित रूप से हों यह सुनिश्चित किया जाए। साथ इन बैठकों में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराए जाये।
बैठक में नकारात्मक समाचारों का प्रतिवेदन प्रात: 10 बजे के पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा नोडल अधिकारी को भेजा जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित विभागीय जांच, अनुकंपा पेंशन, सिविल सूट न्यायालयीन प्रकरण, विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों गीता भवन निर्माण,मिशन कर्मयोगी अभियान जिले में नवाचार तथा निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्टर श्री डी.एन. सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.बी. सिण्डोस्कर,श्री ब्रजबिहारी श्रीवास्तव जिलाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही समस्त एसडीएम,सीईओ जनपद ने गूगल मीट से जुड़कर भाग लिया।