फर्जी बिल पर अवैध डीजल का परिवहन, दो आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख का मशरुका जब्त

शिवपुर- जिले के बदरवास थाना पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन के बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि 16 नवंबर को कस्बा गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा लोडिंग वाहन में अवैध ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) भरकर गुना से ग्वालियर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर ईश्वरी हाईवे पुल पर चैकिंग लगाई गई।

कुछ देर बाद टाटा कंपनी की योद्धा लोडिंग गाड़ी (MP 11 G 5904) आते दिखाई दी। उसे रोककर चालक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम दीपेश उर्फ दीपू धाकड़ (19) निवासी थाना मोहना, ग्वालियर बताया। उसके साथ वाहन में धर्मेंद्र परिहार (25) निवासी मोहना भी मौजूद मिला।

वाहन की तलाशी लेने पर 16 प्लास्टिक ड्रम मिले, जिनमें से 12 ड्रमों में 180-180 लीटर कर कुल 2160 लीटर डीजल, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये, भरा पाया गया। डीजल के परिवहन का कोई लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। आरोपी ने केवल एक बिल दिखाया, जो फर्जी पाया गया। बिल में मैसर्स आर.एस.के. केमिकल ऑयल पेंट, मोहना की ओर से सोमानी ऑयल पेंट केमिकल, सुभाषनगर के नाम 39924 रुपये का माल दर्शाया गया था, जिस पर नकली मुहर और हस्ताक्षर थे।

पुलिस ने फर्जी बिल तैयार कर अवैध डीजल का परिवहन करने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/7 ईसी एक्ट, 287 एवं 318(4) वीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में 2160 लीटर डीजल, करीब 7 लाख रुपये मूल्य का लोडिंग वाहन, कुल 9 लाख रुपये का मशरुका जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने