80 लीटर अवैद्य कच्ची शराब जप्त, 5000 लीटर कच्ची शराब बनाने का लाहान नष्ट, एक आरोपी गिरफ्तार


अशोकनगर - पुलिस अधीक्षक अशोकनगर राजीव कुमार मिश्रा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों/चैकी प्रभारियों को अवैद्य शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पिपरई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत यादव द्वारा टीम गठित कर ग्राम भरियाखेड़ी में अवैद्य शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई उल्लेखनीय है कि दिनांक शनिबार को निरीक्षक प्रशांत यादव थाना प्रभारी पिपरई को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भरियाखेड़ी में सुखवीर सिंह सिख द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़ी मात्रा चला रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु निरीक्षक प्रशांत यादव द्वारा टीम गठित कर ग्राम भरियाखेड़ी में दबिश दी तो सुखवीर सिंह यादव पुत्र बख्शीस सिंह सिख उम्र 40 साल नि0 ग्राम भरियाखेड़ी में अपने घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैद्य कच्ची शराब का भंण्डारण किये पाया गया। उसके कब्जे से कुल 80 लीटर अवैद्य कच्ची शराब कीमती 12000 रुपये जप्त की गई एवं उसके घर के पीछे से करीबन 5000 लीटर कच्ची शराब बनाने का लाहान टंकियों में भरा मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। एवं आरोपी सुखवीर सिंह सिख निवासी ग्राम भरियाखेड़ी के विरुद्ध धारा 32(2) आबाकरी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 *सराहनीय भूमिका* 

 निरीक्षक प्रशांत यादव, सउनि0 छगन सिंह भिलाला, प्र0आर0 यशपाल रघुवंशी, आर0 शत्रुघन शर्मा, आर0 गजेन्द्र यादव, आर0 रवीन्द्र गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।

 अशोकनगर पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने