कुएं में गिरे घायल काले हिरण को थाना कदवाया पुलिस ने बचाया, दिखाया मानवीय चेहरा



अशोकनगर, 25 अक्टूबर 2025।
थाना कदवाया पुलिस ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए एक गहरे कुएं में गिरे घायल काले हिरण को सकुशल बाहर निकालकर मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की रात डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कदवाया क्षेत्र के एक खेत में बने गहरे कुएं में एक जंगली काला हिरण गिर गया है। हिरण लंबे समय से पानी में तैरते हुए थकान और चोट से जूझ रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर और एसडीओपी चन्देरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कदवाया निरीक्षक नवल सिंह चौधरी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि लगभग 20-25 फीट गहरे कुएं में, जिसमें करीब 15 फीट पानी भरा था, हिरण घायल अवस्था में संघर्ष कर रहा था। स्थिति की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी ने वन विभाग की टीम का इंतजार किए बिना तुरंत बचाव अभियान शुरू करने का निर्णय लिया।

थाना कदवाया पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रस्सियों की मदद से सावधानीपूर्वक प्रयास कर हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल हिरण को प्राथमिक उपचार दिलवाने की व्यवस्था की गई।

इस साहसिक एवं संवेदनशील कार्य में निरीक्षक नवल सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी, आरक्षक आकाश यादव, आरक्षक अविनाश रावत, आरक्षक चालक शंकर, तथा डायल 112 पायलट रविंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम की त्वरित एवं मानवीय कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा —

> “पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनसेवा और जीव संरक्षण में भी तत्पर रहना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”



स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
यह घटना दर्शाती है कि अशोकनगर पुलिस न केवल जनता, बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर है।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने