जिले में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और सायबर अपराधों से आम नागरिकों को त्वरित सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा ने सायबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 7049139967 जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सायबर क्राइम सेल में 24 घंटे संचालित रहेगा। जिले के नागरिक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड या सायबर अपराध की स्थिति में इस नंबर पर तत्काल संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि सायबर अपराध की शिकायतें राष्ट्रीय स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक यदि किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते उनके धन को रोककर वापस दिलाने की कार्रवाई की जा सके।
इसी संदर्भ में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सायबर अपराधों से निपटने, पीड़ितों की राशि को होल्ड या रिफंड कराने की प्रक्रिया तथा बैंक और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बैंक अधिकारियों से कहा कि किसी भी सायबर फ्रॉड की सूचना मिलते ही तुरंत आवश्यक कार्यवाही करें ताकि नागरिकों की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक रहना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट या ओटीपी की जानकारी नहीं देनी चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन शिवमंगल सिंह, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश रावत तथा सायबर सेल टीम उपस्थित रही।