---
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा शुक्रवार को सेवा सहकारी समिति अशोकनगर का निरीक्षण कर सोयाबीन भावांतर योजना अंतर्गत किसान पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसान पंजीयन संबंध मे जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कराये जाए। जिले में 29 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए है मैदानी अधिकारी कर्मचारी भावांतर योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे कोई भी किसान वंचित न रहे।
पंजीयन के बाद किसानों को मंडियों में सोयाबीन विक्रय करने पर अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल है योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं मंडियों में निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किए गये हैं।
उल्लेखनीय है कि सोयाबीन में भावांतर का लाभ पाने के लिये 03 अक्टूबर से कृषक के पंजीयन प्रारंभ हो गये है। यह पंजीयन 17 अक्टूबर तक किये जायेगें। इसके पश्चात 24 अक्टूबर से सोयाबीन की बिक्री प्रारंभ होगी। किसानों को भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य से कम कीमत मिलने पर अंतर की राशि का भुगतान शासन द्वारा किसानों को किया जायेगा।