शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

अशोकनगर पवन कुमार लोधी --
कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.सिसौदिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिए कि आगामी बैठक में पिछले वर्ष कक्षा 10वी एवं कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की जानकारी पीपीटी में संकलित कर प्रस्‍तुत की जाए। उन्‍होंने विद्यालयों के सफल संचालन हेतु स्‍कूल में शिक्षिकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने स्‍कूलों में आवश्‍यक मरम्‍मत कार्य कराये जाने हेतु मरम्‍मत राशि का उपयोग किये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने विद्यालयों में मध्‍यान्‍ह भोजन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए बर्तन का क्रय कर व्‍यवस्‍था कराई जाए। ब्‍लॉक स्‍तर पर बैठकों का आयोजन कर स्‍कूल संचालन एवं शिक्षिकों की समस्‍याओं का निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में संदीपनि विद्यालयों के भवनों की अद्यतन स्थिति,परिवहन सुविधा,स्‍कूलों का भ्रमण,परामर्शदात्री समिति की बैठकों के आयोजन के संबंध में विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने