आदिवासी ग्राम इमझेरा का होगा संपूर्ण विकास ग्राम एक्‍शन प्‍लान तैयार कर होगें विकास कार्य भारत सरकार के उपसचिव श्री गणेश नागराजन ग्राम इमझेरा में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान में हुए शामिल


---
जनपद पंचायत ईसागढ के ग्राम पंचायत कुलवारा के आदिवासी ग्राम इमझेरा का संपूर्ण विकास किया जाएगा।  ग्रामीणों से चर्चा कर प्राप्‍त सुझावों के आधार पर आदिवासी ग्राम इमझेरा का एक्‍शन प्‍लान तैयार कर विकास कार्य कराये जाएगें। इस आशय के विचार उप सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के श्री गणेश नागराजन ने गुरूवार को आदिवासी ग्राम इमझेरा में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान,विशेष ग्राम सभा तथा सेवा पखवाडा समापन कार्यक्रम के अवसर पर व्‍यक्‍त किये। 
कार्यक्रम में उप सचिव श्री नागराजन ने आदिवासियों की समस्‍या सुनते हुए कहा कि आदि कर्मयोगी के तहत ग्राम में आदिसेवा केन्‍द्र का शुभारंभ आज से किया गया है। इस केन्‍द्र में निर्धारित तिथि अनुसार जिले के सभी विभाग एकत्रित होकर बैठकों का आयोजन कर ग्राम के विकास को नई गति प्रदान करेंगें। उन्‍होंने कहा कि ग्राम को पूर्ण विकसित बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जायेगें।आदिवासी ग्रामों की प्रगति करना हम सभी का लक्ष्‍य है। इसी दिशा में सभी विभाग कार्ययोजना अनुसार कार्यो को मूर्त रूप देगें।  विभागों के नाम तथा मोबाईल नम्‍बर आदि सेवा केन्‍द्र सूचना पटल पर अंकित कराये गए है। जिससे ग्राम की समस्‍याओं का निराकरण कराया जा सके। उन्‍होंने ग्राम एक्‍शन प्‍लान एक सप्‍ताह के अंदर बनाये जाने के निर्देश दिये।  उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि वर्तमान में ग्राम की स्थिति तथा 05 साल के अंदर ग्राम एक्‍शन प्‍लान अनुसार क्‍या क्‍या कार्य किया जाना इसका आंकलन कर विकास कार्यो कराये जाएगें। ग्राम में शासकीय भवन,वनक्षेत्र सड़क, स्‍कूल, पेयजल, बिजली, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र आदि की जानकारी पोर्टल में अपलोड कराई जाएगी। साथ ही दिल्‍ली में नियमित बैठकों का आयोजन कर कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 
आदिवासी ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं
--
ग्राम इमझेरा में आयोजित ग्राम सभा के दौरान उपस्थित आदिवासी ग्रामीणों की समस्‍याए सुनी । इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दिव्‍यांगों के लिये मेडिकल कैंप आयोजित किया जाए। ग्राम जंगल पहुंच मार्ग बनवाया जाए।ग्राम में मिडिल स्‍कूल के उन्‍नयन किये जाने की मांग की। साथ ही बिजली की समस्‍या हेतु डी.पी. रखवाये जाने,मध्‍यान्‍ह भोजन हेतु आवश्‍यक सामग्री उपलब्‍ध कराये जाने की बात कही तथा आदिवासियों को पट्टे की भूमि दिलाये जाने की मांग की गई।  इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन की बताया कि पानी की उपलब्‍ध हेतु 03 तालाब स्‍वीकृत कराये गए है। साथ ही 10 एकड भूमि पर सब्‍जी उत्‍पादन की कार्ययोजना तैयार कराई गई है।   
नशामुक्ति एवं स्‍वच्‍छता की दिलाई शपथ
--
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को ग्रामीणों को नशामुक्ति एवं स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई । साथ ही स्‍वच्‍छता में बेहतर कार्य करने वाले स्‍वच्‍छता चैम्पियन श्री जगभान सिंह,श्री मनोज शर्मा एवं विपिन रघुवंशी को सम्‍मानित किया गया। 
आदिसेवा केन्‍द्र का किया लोकार्पण
--
कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि उप सचिव श्री गणेश नागराजन ने आदिवासी ग्राम इमझेरा में आदिसेवा केन्‍द्र  का फीता काटकर लोकार्पण किया।  
उप सचिव श्री गणेश नागराजन ने लगाया आम का पौधा
--
उप सचिव श्री गणेश नागराजन ने सेवा पखवाडा अभियान के समापन अवसर पर आदिवासी ग्राम इमझेरा में आदिसेवा केन्‍द्र  के पास एक पेड मॉ के नाम के तहत आम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का  संदेश दिया।  
मोटे अनाज सेहत की टोकरी की भेंट
-
ग्रामीण आदिवासी महिलाओं द्वारा उप सचिव श्री गणेश नागराजन को मोटे अनाज सेहत की टोकरी भेंट की गई । साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से आदिवासी संस्‍कृति पर स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया गया। 
शिविर में आदिवासी युवाओं के बने ड्रायविंग लायसेस
--
कार्यक्रम में जिला परिवहन विभाग  द्वारा ड्रायविंग लायसेस बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आदिवासी ग्राम इमझेरा के 25 युवा आदिवासियों के ड्रायविंग लायसेस बनाये गए।  
स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित
--
कार्यक्रम में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग  द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में ग्रामीण आदिवासियों का नि शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। 
कार्यक्रम में संभागीय जनजातीय कार्य विभाग ग्‍वालियर से श्री संजय खेडकर,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,एसडीएम श्री त्रिलोजन गौड, जिला संयोजन आदिम जाति कल्‍याण विभाग अदिति सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ए.पी. प्रजा‍पति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन ब्‍लॉक समन्‍वयक श्री सतपाल जाट ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने