गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दूषित पानी की वजह से टाइफाइड के मामलों में तेज उछाल देखने को मिला है. सूबे के सिविल हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा बच्चों को एडमिट किया गया है. आदिवाड़ा गांव और सेक्टर 24, 26, 27 और 29 में सीवर के गंदे पानी के पीने की लाइन में मिलने से बीमारी फैली.
इस बीच, गुजरात सरकार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर शहर में टाइफाइड के करीब 100 संदिग्ध मामले सामने आने के बाद प्रशासन को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, "पानी की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से कुछ दिन पहले गांधीनगर शहर के सेक्टर 24, 28 और आदिवाड़ा इलाके में पानी से होने वाली बीमारी टाइफाइड के संदिग्ध मामले सामने आए थे. अमित शाह ने पाइपलाइन की तुरंत मरम्मत का आदेश दिया है."