थाना ईशागढ की त्वरित कार्यवाही, अपहृता नाबालिक बालिका को 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार’’



 पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा गुम/अपहृत बालक, बालिकाओं, महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 
 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी चन्देरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईसागढ उपनिरीक्षक मीना रघुवंशी द्वारा अपहृता को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.01.2026 को फरियादी द्वारा अपनी 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री को घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट की। जिस पर से अपराध क्रं. 02/2026 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
 मामले की संवेदनशीलता एंव गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी ईसागढ उपनिरीक्षक मीना रघुवंशी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 
 थाना प्रभारी ईसागढ द्वारा अपहृता की तलाश करने हेतु तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों एंव मुखविर की सूचना पर से दिनांक 03.01.2026 को अपहृता को दस्तयाव किया गया। प्रकरण में अपहृता के कथनों के आधार पर धारा 96,64(2) (एफ), 64(2) (एम), 65 (1) बीएनएस, 3/4,5 (एन)/6 पॉस्को एक्ट ईजाफा की गई एवं आरोपी आनंद कुमार सेन पुत्र लालाराम सेन,उम्र 21 साल, ग्राम पडोसा थाना मायापुर जिला शिवपुरी को दिनांक 04.01.2026 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ईसागढ उनि0 मीना रघुवंशी, सउनि संजय गुप्ता सायवर सेल प्रआर मनोज अहिरवार, प्रआर जगदीश यादव प्रआर अवनीश पाठक, आर देवेन्द्र, आर प्रशांत भदोरिया सायवर सेल, आर हरेन्द्र रघुवंशी, म.आर प्रीति, आर रुपेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
 पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने