11 वर्षीय किशोरी का कुएं में शव मिला,6 दिनों से लापता थी



अशोकनगर-देहात थाना क्षेत्र के खिरिया महू गांव में एक 11 वर्षीय किशोरी का शव कुएं में मिला है। शव गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कुएं में पाया गया। शव की पहचान महिदपुर निवासी विजय बाल्मिक की बेटी सुमन के रूप में हुई, जो हाल ही में तुलसी सरोवर कॉलोनी में अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी। हालांकि, वह कुएं तक कैसे पहुंची, यह अभी भी संदिग्ध है। किशोरी के पिता ने 29 दिसंबर को सुमन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सुमन पानी भरने के लिए हैंडपंप पर गई थी, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी। हैंडपंप पर उसका बर्तन पड़ा मिला था, लेकिन सुमन गायब थी। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। रविवार दोपहर को गांव के चौकीदार ने सूचना दी कि गांव के एक कुएं में शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से निकाला गया और किशोरी द्वारा पहने गए कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त हो सकी। देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के एक पैनल ने उसका पोस्टमॉर्टम किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने