कलेक्टर आदित्य सिंह का जिला शुद्धि अभियान चरम पर है। जिला मुख्यालय पर नगरीय क्षेत्र की प्रमुख रोडो पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

 स्थाई व अस्थाई सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे है, वहीं दूसरी ओर कलेक्टर की नजर अब गौशाला की जमीनों पर पड़ी है। अशोकनगर जिले में संचालित गौशालाओं की जमीनों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है तथा उनका रसूक इतना है की पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर की हिमाकत नहीं की कब्जा की हुई गौशाला की जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा सके। लेकिन उनके रसूक की चुनौती अब कलेक्टर को मिली है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को तल्ख लहजे में सख्त निर्देश दिए हैं की गौशालाओं की जमीनो से अतिक्रमण हटाया जाए जिससे चौराहो, पर घूमती गायों को आशियाना मयस्सर हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने